बेटी हिनाया की पहली 'लोहड़ी' मना रहे हैं हरभजन सिंह और गीता बसरा
आपको बता दें कि बता दें कि हरभजन और गीता बसरा ने पिछले साल 29 अक्टूबर में शादी की थी और उन्हें 28 जुलाई उनकी बेटी हिनाया का जन्म हुआ.
कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर गीता ने हिनाया की पहली तस्वीर शेयर की थी.
भारत के स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा अपनी बेटी हिनाया हीर की पहली 'लोहड़ी' मना रहे हैं. गीता बसरा ने बेटी की पहली लोहड़ी पर इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे दिल की धड़कन हिनाया को पहली लोहड़ी मुबारक हो, तुम हमेशा सुरक्षित रहो, हम तुम्हारे लिए सबसे बेस्ट विश करते हैं. आगे की स्लाइड्स में देखें हिनाया की परिवार के साथ लोहड़ी मनाते हुए तस्वीरें...
कुछ दिन पहले हरभजन बेटी हिनाया को गोल्डेन टेंपल लेकर गए थे, हिनाया फ्लोरल ड्रेस में थी और बहुत ही क्यूट लग रही थीं.
क्रिसमस डे पर गीता बसरा ने अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो संता की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
हरभजन के फैंस को हिनाया की पहली झलक देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.