IPL 2018: तीसरे मैच में ही क्रिस गेल ने तोड़ दिया सीजन-11 का बड़ा रिकॉर्ड
इसके अलावा गेल तीन मैचों में 229 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर भी अपना कब्जा किया.
रसेल ने सीजन-11 में कुल 19 छक्के लगाए हैं.
गेल से पहले यह रिकॉर्ड केकेआर के आंद्रे रसेल के नाम था.
गेल अबतक तीन मुकाबले में कुल 21 छक्के जड़ चुके हैं.
गेल इस सीजन में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इसके साथ ही गेल सीजन-11 के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
सीजन-11 में लगातार तीन मैचों में तीन अर्द्धशतक जड़कर आईपीएल 2018 के ऑक्शन नहीं बिक नहीं रहे गेल ने अपने इस प्रदर्शन से सबकी बोलती बंद कर दी है.
वहीं केएल राहुल ने 27 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
क्रिस गेल ने 38 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली. गेल ने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए.
क्रिस गेल और केएल राहुल की धमाकेदार अर्द्धशतकीय पारी से आईपीएल 2018 के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया.