Spotted: शौहर ज़ैद दरबार संग ट्विनिंग करती स्पॉट हुईं गौहर खान, बेहद शानदार अंदाज में फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी
अभिनेत्री गौहर खान को हाल ही में उनके पति के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही इस दौरान गौहर अपनी सगाई की अंगूठी को बेहद शानदार अंदाज में फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
ज़ैद ने गौहर को शादी के लिए प्रपोज किया और वह मान गईं. गौहर 37 साल की हैं जबकि ज़ैद 25 साल के हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज़ैद की सालाना कमाई 70-80 लाख रुपए के बीच है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा इंस्टाग्राम पोस्ट्स, म्यूजिक वीडियो और डांस वीडियो के जरिए आता है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान तमाम फैंस गौहर के साथ एक सेल्फी लेने के लिए बेसब्र दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
ज़ैद बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. इस्माइल ने 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'कांची' जैसी फिल्मों में संगीत देने के लिए जाने जाते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
गौहर और ज़ैद की मुलाकात एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाते वक्त हुई थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
दिसंबर में हुई गौहर और ज़ैद की शादी काफी सुर्खियों में रही. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान गौहर और ज़ैद दोनों की ब्लू और व्हाइट आउटफिट्स में ट्विनिंग करते दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)