Gauahar Khan और Zaid Darbar के निकाह की ये तस्वीरें देख आप कह उठेंगे 'वाह'
मॉडल और अभिनेत्री गौहर खान ने 25 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार से निकाह कर लिया. शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में गौहर और ज़ैद का बेहतरीन अंदाज़ सामने आया है.(Pic credit: Instagram)
ज़ैद और गौहर के बीच 12 साल की उम्र का फासला है. गौहर जहां 37 साल की हैं. वहीं, ज़ैद 25 साल के हैं. (Pic credit: Instagram)
ज़ैद पेशे से डांसर और एक्टर हैं. वह बॉलीवुड में बताऊ एक्टर स्थापित होने चाहते हैं. (Pic credit: Instagram)
निकाह से पहले दोनों की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. इसमें भी गौहर पीले और लाल रंग के लहंगे में बेहद प्यारी लग रही थीं. (Pic credit: Instagram)
शादी से पहले इस कपल ने एक फोटोशूट करवाया था जिसमें इनकी बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी. (Pic credit: Instagram)
गोल्डन और मरून रंग के इस लहंगे में गौहर बेहद खूबसूरत नज़र आईं. वहीं, ब्लैक शेरवानी में ज़ैद का लुक भी बेहद रॉयल था. (Pic credit: Instagram)
गौहर खान ने निकाह के बाद कराए गए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुद शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, हमेशा मेरे, हमेशा हमारा. गौहर ने निकाह के रिसेप्शन में मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना. (Pic credit: Instagram)
ज़ैद और गौहर की मुलाकात एक एप के लिए वीडियो बनाते वक्त हुई थी.(Pic credit: Instagram)
इससे पहले गौहर ने निकाह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो कि वायरल होने में देर नहीं लगी थीं. निकाह में ज़ैद और गौहर ने मैचिंग आउटफिट्स पहने थे. गौहर जहां वाइट शरारे में बेहद प्यारी दिखीं वहीं ज़ैद के साथ उनके रोमांटिक अंदाज़ ने खूब सुर्खियां बटोरीं. (Pic credit: Instagram)