#GazaWedding: Gauhar Khan ने बाँटे मेहंदी के बाद लड्डू, जोड़ा लग रहा बेहद स्टाइलिश
गौहर और ज़ैद की उम्र में 12 साल का अंतर है. गौहर जहां 37 साल की हैं, वहीं ज़ैद दरबार की उम्र 25 साल है.
गौहर और ज़ैद की मुलाकात एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाते वक्त हुई थी.
ज़ैद जहां वाइट कुर्ता-पायजामा और पीली जैकेट में दिखे. वहीं, गौहर पीले रंग के लहंगे और टॉप में बेहद सुंदर नज़र आईं.
शादी से पहले 24 दिसंबर को मेहंदी सेरेमनी हुई जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
ज़ैद बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं.
निगार खुद एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मेहंदी सेरेमनी में उन्होंने ज़ैद के भाई आवेज़ दरबार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
मेहंदी सेरेमनी में गौहर की बड़ी बहन निगार खान भी पहुंचीं. मरून और वाइट लहंगे में वह काफी सुंदर लग रही थीं.
मेहंदी सेरेमनी कवर करने आए मीडिया कर्मियों को ज़ैद और गौहर ने लड्डू बांटे. दोनों ने अपनी खुशी में पैपराजियों को भी शामिल कर उन्हें खुश कर दिया.
तस्वीरों में गौहर और ज़ैद की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों ने पीले रंग के मैचिंग आउटफिट्स पहने हैं.
मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 25 दिसंबर को उनकी शादी ज़ैद दरबार से होने जा रही है.