एड्रेस पूछने के बहाने बंदूक की नोक पर दे रहा था ये गैंग लूट की वारदात को अंजाम, गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश दिल्ली आकर देर रात या सुबह तक इस तरह से लूटपाट करते थे. किसी को आसपास भनक भी न लगे इसलिए ये बदमाश दो बाइक पर होते थे और किसी राहगीर जिसने कुछ ज्वैलरी पहनी हो उसके पास बहाने से जाकर कोई एड्रेस पूछते थे, तभी दूसरा साथी जाकर धीरे से पिस्टल लगा देता था. आसपास किसी को पता तक नहीं चलता था कि लूटपाट हो रही है. ये एक दिन में कई वारदातों को अंजाम दे दिया करते थे.
दरअसल दिल्ली के शाहदरा इलाके में लगातार बढ़ती हुई लूटपाट की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है.
इनके पास से लूटी हुई ज्वैलरी और हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों की गिफ्तारी से करीब 43 मामले सुलझ चुके हैं.
इन सुबूतों के बिनाह पर पुलिस के पास एक बडी लीड थी. जांच में पुलिस ने कई बदमाशों की पहचान की जिसके बाद गाज़ियाबाद के पास पसौंडा गांव से पांच लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली की सड़कों पर अगर कोई आप को रोककर रास्ता पूछता है तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भांडाफोड़ किया है जो सड़कों पर जा रहे लोगों से पहले तो किसी जगह का एड्रेस पूछने का बहाना करता और फिर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे देता है.
इस पर लगाम कसने के लिए पुलीस ने एक टीम बनाई थी. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि इन वारदातों को अंजाम देने के लिए एक अलग तरीका अपनाया गया था. यही नहीं सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाशों की वारदात की कहानी कैद हो चुकी थी.