गणेश चतुर्थी 2018: गणपति की स्थापना के बाद घर में बिल्कुल भी ना करें ये काम
घर में कोई भी ऐसी एक्टिविटी ना करें जो तामसिक हो. जैसे चोरी, सेक्स, जुआ इत्यादि. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणपति बप्पा घर में हो तो प्याज या लहसून से खाना ना बनाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
घर में इस दौरान एल्कोहल, मीट-मांस इत्यादि ना लाएं और ना ही उन दिनों सेवन करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जब गणपति घर में हो तो उन्हें घर में अकेला छोड़कर कहीं ना जाएं. घर का एक सदस्य कम से कम घर में रहे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणपति आपके घर में बतौर गेस्ट बैठे हैं. आपको ऐसे में कुछ भी खाने की चीज बिना गणपति जी को ऑफर किए नहीं खानी चाहिए. यहां तक की दूध और पानी भी गणपति को ऑफर करें. हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि पहली बार फूड और मिल्क ऑफर करना सफिशियेंट हैं लेकिन ये सच नहीं हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
13 सितंबर को देशभर में धूमधाम से लोगों ने गणपति की स्थापना की है. आज गणपति आपके घर में विराजमान हुए 5 दिन हो गए हैं. यदि आपके घर में भी गणपति हैं तो हम आपको बता रहे हैं वे काम वो उस दौरान बिल्कुल ना करें जब गणपति आपके घर में हो. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यह खबर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.