गणेश चतुर्थी 2018: मायानगरी में गणपति जी का ऐसे स्वागत किया सितारों ने
तुषार कपूर अपने बेटे और पिता जितेंद्र के साथ नजर आए. फोटोः इंस्टाग्राम
सिंगर शान गणपति जी से प्रार्थना करते नजर आए. फोटोः इंस्टाग्राम
सचिन तेंदुलकर भी इस मामले में पीछे नहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
देशभर में आज गणेश चुतुर्थी के मौके पर गणपति जी की स्थापना की जा रही है. हर कोई अपने-अपने हिसाब से गणपति का स्वागत करने में व्यस्त है. चलिए जानते हैं मायानगरी में किसने कैसे किया है गणपति का स्वागत. फोटोः इंस्टाग्राम
रोहित रॉय ने कुछ इस अंदाज में अपने गणकति जी को सजाया है. फोटोः इंस्टाग्राम
माधुरी दीक्षित ट्रेडिशनल लुक में गणपति की सेवा करती नजर आईं. फोटोः इंस्टाएग्राम
कृति सेनन और कार्तिक भी गणपति के साथ तस्वीरें खिचंवातें कुछ ऐसे दिखें. फोटोः इंस्टाएग्राम
सुशांत सिंह राजपूत के गणपति जी के लिए की गई डेकोरेशन देखते ही बनती है. फोटोः इंस्टाएग्राम
एक्ट्रेस अदा ईकोफ्रेंडली गणेश उत्सव सेलिब्रेट करती दिखीं. फोटोः इंस्टाएग्राम
सुई धागा फिल्म के स्टार अनुष्का शर्मा और वरूण धवन कुछ ऐसे नजर आएं गणपति जी के साथ. फोटोः इंस्टाएग्राम