GALLERY IN PICS: सोहा की बेटी इनाया और सैफ के बेटे तैमूर एक साथ तस्वीरों में हुए कैद
बेटे तैमूर को गोद में उठाकर अपने फैंस की तरफ हाथ हिलाते सैफ अली खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तैमूर की एक तस्वीर ही काफी है. तैमूर की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हैं. वो उनकी तस्वीरों पर लाइक और कमेंट करते नहीं थकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जी हां, तैमूर इस बार अपने पिता सैफ अली खान की गोद में नजर आ रहे हैं. इस बार एक खास मौका यह भी है तैमूर के साथ उनकी बूआ सोहा अली खान की बेटी इनाया भी नजर आ रही हैं.
तस्वीर की फ्रेम में सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया और पति कुणाल खेमू के साथ नजर आ रही हैं. वहीं सैफ की दाईं तरफ उनकी पत्नी करीना कपूर और बाईं तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा भी नजर आ रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उनकी शैतानियों को देखते हुए सोहा अली खान की बेटी इनाया का काफी ध्यान रखना पड़ता है ताकि तैमूर की शैतानियों के कारण उन्हें कोई चोट न लग जाए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ अली खान ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि तैमूर की शैतानियां हर दिन बढ़ती जा रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोशल मीडिया पर तैमूर की लोकप्रियता किसी भी दूसरे स्टार किड से कहीं ज्यादा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर दिसंबर में एक साल के ही हुए हैं और सैफ करीना ने उनका दाखिला प्ले स्कूल में करवा दिया. प्ले स्कूल से कई बार उनकी क्यूट तस्वीरें सामने आईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)