गैडोट ने कॉपी किया बॉलीवुड दिग्गजों का फैशन स्टाइल
ABP News Bureau | 08 May 2017 11:07 AM (IST)
1
इन तस्वीरों में आप दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री गैल गैडोट को देख सकते हैं. वे एमटीवी अवॉर्ड्स में जो ब्लेज़र पहनकर पहुंची उसे सोनम, प्रियंका और दीपिका जैसी बॉलीवुड अदाकाराओं ने उनसे पहुत पहले पहना है.
2
उनकी आने वाली फिल्म का नाम वंडर वंडर वूमेन है जिसमें वे एक सुपरहिरो का कैरेक्टर प्ले करने वाली हैं.
3
32 साल की गैल इस्राइल से हैं.
4
फेसबुक, इंस्टा और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर भी वे काफी फेमस हैं.
5
सुपरमैन VS बैटमैन में भी वंडर वूमेन का कैरेक्टर प्ले करने वाली गैल इस साल अपनी सुपर हिरो फिल्म वंडर वूमेन के अलावा जस्टिस लीग में भी इसी किरदार को निभाती नज़र आएंगी.
6
उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म की टीम को जेनेरेशन अवॉर्ड से नवाज़ा.