विंटर ओलंपिक में खेल के दौरान आइस स्केटर खिलाड़ी के खुले कपड़े, परवाह किए बिना पूरी की परफॉर्मेंस
देखें Gabriella Papadakis के परफॉर्मेंस के दौरान की तस्वीरें
मगर खिलाड़ी ने अपनी इस बात की बिना परवाह किए और बिना असहज हुए अपना पूरा परफॉर्मेंस खत्म किया.
आइस स्केटिंग डांस करने के दैरान खिलाड़ी Gabriella Papadakis के कपड़े खुल गए और उनका बायां भाग दिखाई देने लगा.
एक ऐसा वाकया विंटर ओलंपिक के आइस स्केटिंग इवेंट के दौरान देखने को मिला. जहां फ्रांस की आइस स्केटर Gabriella Papadakis के सामने एक अजीबो-गरीब मंजर आया.
ओलंपिक एक ऐसा खेल है जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस खेल में अगर वो जीत जाते हैं तो पूरी दुनिया तारीफ करती है. मगर उनकी कोशिश में किसी तरह की भूल हो जाए तो वे पूरी दुनिया के सामने हंसी के पात्र बनते हैं.
ओलंपिक जैसे खेलों के महासमर के लिए तैयारी करने वाले खिलाड़ी अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं. वे बीतती हर रातों के साथ खुद से वादा करते होंगे कि उन्हें किसी भी हाल में ओलंपिक में मेडल हासिल करना है.