Tanushree Dutta से लेकर Sonam Kapoor तक, यह 8 सेलिब्रिटीज हुईं थीं छेड़खानी की शिकार
बिपाशा बसु- एक्ट्रेस बिपाशा के साथ जिस्म के प्रमोशन के दौरान छेड़छाड़ हुई थी. जिस शख्स ने बिपाशा के साथ छेड़छाड़ की थी उसे बाद में पकड़ लिया गया था.
सिंगर नेहा भसीन सुर्खियों में हैं इस बार वजह उनका गाया कोई गाना नहीं बल्कि उनके द्वारा किया गया एक बड़ा खुलासा है. नेहा की मानें तो वह यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में नेहा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि जब वह महज 10 साल की थीं तब हरिद्वार में उनके साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की थी. नेहा इकलौती ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं जिनके साथ छेड़छाड़ की गई हो..यह लिस्ट बहुत लंबी है, आइए नज़र डालते हैं.
तनुश्री दत्ता- आपको बॉलीवुड में चला अब तक का सबसे बड़ा कैंपेन #MeToo याद है ? यह कैंपेन एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के उन सनसनीखेज आरोपों के बाद शुरू हुआ था, जिसमें कहा गया था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़खानी की है. तनुश्री की मानें तो फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट्स पर उनके साथ छेड़खानी की गई थी.
स्वरा भास्कर- एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की मानें तो इंडस्ट्री के कई नामी डायरेक्टर्स ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. स्वरा के अनुसार इंडस्ट्री में कई बार उन्हें छेड़खानी जैसे सिचुएशन का सामना करना पड़ा है.
सोनम कपूर- दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम तक छेड़खानी का शिकार हो चुकी हैं. सोनम जब 13 साल की थीं तब एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी.
जायरा वसीम- बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं जायरा ने हाल ही में फ्लाइट से सफर के दौरान अपने साथी पैसेन्जर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. जायरा का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.
कल्कि- बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक कल्कि भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं. कल्कि के अनुसार, जब वह महज 9 साल की थीं तब उनका यौन उत्पीड़न हुआ था.
फातिमा शेख- दंगल फेम फातिमा शेख भी बेहद छोटी उम्र में यौन उत्पीडन की शिकार हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फातिमा जब महज 3 साल की थीं तब उनका यौन शोषण हुआ था.