फ़ोटोशूट से अवॉर्ड शो तक दिशा पटानी का जलवा
ABP News Bureau | 30 Mar 2017 11:39 AM (IST)
1
उनकी तमाम फिल्मों को देखने से लगता है कि उनका भविष्य उज्जवल है.
2
वे पिछले साल की सबसे धमाकेदार फिल्मों में से एक धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में भी नज़र आई थीं.
3
दिशा हाल में एक अवॉर्ड शो में पहुंचीं जहां अपने फैशन से उन्होंने धमाल मचा दिया.
4
दिशा बॉलीवुड अदाकारा टाइगर श्राफ की गर्लफ्रेंड हैं. पटानी की टाइमलाइन उनकी उम्दा तस्वीरों से भरी पड़ी हैं.
5
तस्वीरें हाल ही में आई फिल्म कुंग फू योगा की अदाकारा दिशा पटानी की हैं. ये तस्वीर उनके एक फ़ोटोशूट की है.