इंस्टा से कुंग फू योगा तक, हर तरफ है दिशा पटानी का जलवा!
ABP News Bureau | 17 Jan 2017 12:35 PM (IST)
1
इस तस्वीरें में वे एक चट्टान पर योग करती दिख रही हैं. आपको बता दें कि इस साल भी वे फिल्मों के लिहाज़ से धमाका करने वाली हैं क्योंकि इस साल वे दिग्गज चीनी अदाकार जैकी चेन के साथ फिल्म कुंग फू योगा में नज़र आने वाली हैं. इसी की प्रमोशन के लिए उन्होंने एक हॉट वीडियो पोस्ट की थी, नीचे देखें वो वीडियो-
2
वहीं हॉटनेस का आलम आप इस तस्वीर में देख सकते हैं, ये दिशा की वो तस्वीर है जो उन्होंने डब्बू रतनानी के फ़ोटोशूट के लिए खिंचवाई थी.
3
ये ड्रेस उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड में पहनी थी और ये तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टा टाइमलाइन पर शेयर की है.
4
फिल्मफेयर से लेकर इंस्टाग्राम तक दिशा पटानी के हुस्न का जलवा चौतरफा बिखरा हुआ है. आपको तो याद ही होगा कि दिशा पिछले साल कि सबसे सफल फिल्मों में शुमार धोनी- द अनटोल्ड का स्टोरी का हिस्सा थीं.