फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया ताजमहल का दीदार, देखें तस्वीरें
बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इमैनुएल मैक्रों ताजमहल का दीदार करते नजर आए.
वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में प्रधानमन्त्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के क्राफ़्ट की प्रदर्शनी और यहां की कला से फ्रांस के राष्ट्रपति को रूबरू कराएंगे.
चार दिवसीय भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया.
मैक्रों रविवार को शाम चार बजे दिल्ली हवाई अड्डे से अपने विशेष विमान से आगरा पहुंचे. लगभग एक घंटे तक उन्होंने संगमरमरी स्मारक का दीदार किया.
ताजमहल के दीदार के दौरान मैक्रों के साथ उनकी पत्नी क्लाड भी मौजूद रहीं.
इस तस्वीर में फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को ताजमहल के खूबसूरत नजारे का लुत्फ लेते देखा जा सकता है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके फ्रांसीसी दोस्त का वाराणसी दौरा कई मायनो में खास रहेगा.