Four More Shots Please: एडल्ट वेब सीरीज के वो हद से ज्यादा बोल्ड सीन जिन्होंने बनाया इसे सुपरहिट, Photos
एमेजॉन प्राइम वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की दूसरे सीजन के साथ वापसी होने जा रही है. इसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी और बानी जे मुख्य भूमिकाओं में हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है सीजन 1 के सबसे हॉट और बोल्ड सीन्स जिन्होंने बनाया था इसे सुपरहिट.
फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 1 का सीन.
आगे की स्लाइड्स में देखिए इस सीरीज के कुछ और बोल्ड सीन्स.
आगे की स्लाइड्स में देखिए इस सीरीज के कुछ और बोल्ड सीन्स.
आगे की स्लाइड्स में देखिए इस सीरीज के कुछ और बोल्ड सीन्स.
अमेजन ऑरिजिनल्स सीरीज के पहले सीजन की सफलता के बाद, 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के दूसरे सीजन को 17 अप्रैल जारी किया जाएगा. इस सीजन का दर्शकों का काफी बेसब्री से इंतजार है.
सयानी गुप्ता ने आगे कहा, पहला सीजन सफल रहा और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. यह वाकई में सपने से परे है कि 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' जैसे रूढ़ियों को तोड़ने वाले और लीक से हटकर बनाए गए किसी शो को देश और दुनिया के सभी आयु वर्ग के दर्शकों से इतना ज्यादा प्यार मिलेगा.
सयानी का कहना है कि अमेजन ऑरिजिनल्स के 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के दूसरे सीजन में काम करने का मतलब किसी परिचित माहौल में वापस आने जैसा और पहले सीजन की अपेक्षा कुछ और बड़ा और बेहतर करने का प्रयास था.
बॉलीवुड अभिनेत्री सयानी गुप्ता इस बात से बेहद खुश हैं कि महिलाओं द्वारा महिलाओं पर बनाई गई उनकी वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' को दर्शकों ने इतना पसंद किया.
इस शो के पहले सीजन का प्रसारण इसी साल जनवरी 2019 में 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में हुआ था.
सीरीज की कहानी इन चारों महिलाओं को प्यार, करियर और दोस्ती में महत्वपूर्ण विकल्प चुनते दिखाया जाएगा.
मेकर्स का कहना है कि पहले के की सीजन की तरह दूसरा सीजन भी फैंस का मनोरंजन करने में सफल साबित होगा.
प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशनन्स लिमिटेड और रंगीता प्रीतीश नंदी द्वारा निर्मित 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के दूसरे सीजन में एक से एक बोल्ड सीन के माध्यम में कंटेंट को परोसा गया है.