मर्दों से सजी फोर्ब्स इंडिया की टॉप- 100 सेलिब्रिटी लिस्ट, टॉप- 10 में बस एक महिला
वहीं विवदों की रानी बनी फिल्म पद्मावति के लीड एक्टर रणवीर सिंह लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं और उन्होंने इस साल 62 करोड़ से ज़्यादा कमाए हैं.
वहीं इस साल एक 100 करोड़ वाली एक फिल्म काबिल देने वाले ऋतिक नौवें नंबर पर हैं. ऋतिक ने साल 2017 में 63 करोड़ की कमाई की है.
चौंकाने वाली बात तो ये है कि चारों तरफ से रिटारमेंट की मांग झेल रहे भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. आठवां स्थान हासिल करने वाले धोनी ने इस साल 63 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है.
वहीं देसी से विदेशी गर्ल बन चुकी प्रियंका चोपड़ा सातवें नंबर पर हैं. प्रियंका ने भी इस साल 68 करोड़ से ज़्यादा कमाए हैं.
दंगल स्टार आमिर छठे नंबर पर हैं और उन्होंने साल 2017 में 68 करोड़ से ज़्यादा कमाए हैं.
अक्षय के बाद लिस्ट में फिर एक क्रिकेटर ने जगह बनाई है और बिना एक भी मैच खेले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पांचवें नंबर पर हैं. सचिन ने इस साल 82 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है.
वहीं लिस्ट में चौथा स्थान इस साल टॉयलेट एक प्रेमकथा और पैडमैन जैसी ईस्यू बेस्ड फिल्में देने वाले अक्षय कुमार हैं. अक्षय ने इस साल 98 करोड़ से ज़्यादा कमाए हैं.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोई फिल्मी सितारा नहीं बल्कि क्रिकेट में तेज़ी से दूसरे भगवान बनते नज़र आ रहे विराट कोहली हैं. इस साल कोहली की कुल कमाई 100 करोड़ से ज़्यादा की रही है.
वहीं दूसरे नंबर पर इस साल औसत दर्जे की फिल्म रईस देने वाली किंग ख़ान यानी शाहरुख हैं. उन्होंने 170 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है.
अमेरिकी बिजनेस मैगज़ीन फोर्ब्स ने साल 2017 में भारत के टॉप- 100 सेलब्रिटीज़ की लिस्टा जारी की है. इस लिस्ट को इन सेलिब्रिटीज़ की कमाई के आधार पर बनाया गया है और इस लिस्ट में पहले नंबर पर 232 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ टाइगर ज़िंदा हैं के स्टार और बिग बॉस- 11 के होस्ट सलमान ख़ान हैं. उन्होंने इस लिस्ट में लगातर दूसरी बार पहले पायदान पर जगह बनाई है.