OMG! ये फूड आइटम्स इन देशों में बेचने पर हो सकती है सजा
सिंगापुर में च्यूइंगम पर प्रतिबंध है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
हैगिस (एक प्रकार का मांसाहारी फूड) को 1971 के बाद से अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
1983 से किंडर सरप्राइज एग को बंद कर दिया गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और रशिया में सैमन मछली बैन है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2011 में फ्रांस के स्कूलों और कॉलेज में कैचअप पर बैन लगा दिया गया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2011 सोमालिया में समोसे पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको ये जानकर हैरानी होगी बहुत से ऐसे फूड आइटम हैं जिन पर बैन लगा हुआ है. जी हां, ऐसी बहुत सी खाने की चीजें हैं जिसे आप शौकिया तौर पर खाते होंगे लेकिन ये जरूरी नहीं कि अन्य देशों में भी वो आपको मिल जाएं. जानिए, ऐसे कई फूड आइटम्स के बारे में जो दूसरे देशों में कभी ना कभी बैन हुए हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यूरोप और जापान में माउटेन ड्यू बैन है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.