भारी बारिश से कर्नाटक के मैंगलुरु शहर में बने बाढ़ जैसे हालात, देखें तस्वीरें
वहां रह रहे लोगों का मानना है कि पिछले 25 साल में उन्होंने शहर में इस तरह के बाढ़ के हालात कभी नहीं देखे. (तस्वीर: पीटीआई)
देशभर में लोगों पर अलग-अलग तरीके से मौसम की मार पड़ रही है. कहीं गर्मी ने तो कहीं बारिश और तूफान ने बुरा हाल कर दिया है. (तस्वीर: पीटीआई)
ये टीमें शहर के अलग-अलग इलाकें में जाकर वहां फसे लोगों को नाव के द्वारा बाहर निकाल रही हैं. (तस्वीर: पीटीआई)
इतना ही नहीं, शहर में बारिश का पानी खतरे के निशान से ऊपर जा पहुंचा है. (तस्वीर: पीटीआई)
कर्नाटक के मैंगलुरु शहर में मंगलवार शाम से लगातार बारिश हो रही है जिसने अब बाढ़ का रुप ले लिया है. (तस्वीर: पीटीआई)
इसका कारण है कि कई इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम का ठीक ना होना है जिसके चलते इलाके में लोगों को खासी मशक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है. (तस्वीर: पीटीआई)
हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं. (तस्वीर: पीटीआई)
पानी की निकासी ना होने की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. (तस्वीर: पीटीआई)
बता दें कि मैंगलुरु में 270 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जा चुकी है. (तस्वीर: पीटीआई)
कई इलाकों में पानी इतना भर गया है कि गाड़ी से सफर कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है. (तस्वीर: पीटीआई)
कर्नाटक के मैंगलोर में तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. शहर के बीच में समंदर जैसे हालात बन गए हैं. (तस्वीर: पीटीआई)