ऐसे पांच मौके जब फेल हुआ अदाकाराओं का बिकनी स्टंट!
बॉलीवुड में जब किसी अदाकारा का करियर डूब रहा होता है तब वो बिकनी को हथियार बनाती है. कुछ मौके ऐसे होते हैं जब ये काम कर जाता है लेकिन ज़्यादातर मौकों पर ये फेल हो जाता है. कई बार तो ऐसे भी होता है कि अदाकाराएं हॉट दिखने के चक्कर में भद्दी दिखने लगती है. देखें ऐसे ही पांच मौके जब बिकनी फेल ने अदाकाराओं की भद पिटवाई-
सोनम कपूर ने फिल्म बेवकूफियां में बिकनी पहनने की समझदारी दिखाई थी लेकिन फिर भी फिल्म नहीं चली.
अपने डूबते करियर को बचाने के लिए समीरा रेड्डी ने जब बिकनी का सहारा लिया तब उनका करियर और डूब गया.
फिल्म धूम में बिकनी पहनने के बावजूद ईशा देओल धूम नहीं मचा पाईं और इस सीरीज़ की बाद की किसी फिल्म में उन्हें जगह नहीं मिली.
काजोल ने भी अपनी एक फिल्म में बिकनी पहनी थी और फिल्म बुरी तरह से फेल हो गई.
थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में अमीषा ने बिकनी पहनी थी लेकिन ना तो दर्शकों को उनपर प्यार आया और ना ही कोई मैजिक हुआ.