करण मेहरा ने शेेयर की अपने नन्हें से मेहमान की पहली तस्वीरें
सभी तस्वीरें इंस्टग्राम से ली गई हैं
देखें तस्वीरें
अपने बेटे के फोरहेट पर किस करते हुए नजर आईं निशा रावेल.
मम्मा बनी करण मेहरा की पत्नी निशा रावल भी इन दिनों काफी खुश नजर आ रही हैं. निशा ने भी अपनी इन तस्वीरों को शोसल मीडिया पर शेयर किया है.
बताते चलें ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
इस प्यारी सी जोड़ी ने अपने बेटे के जन्म होने के कुछ दिनों के बाद इस तस्वीर को लोगों में शेयर किया है. साथ उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है.
तस्वीरों में आप करण मेहरा के प्यारे से बच्चे कविश की तस्वीरों को देख रहे हैं.
टीवी की लोकप्रिय जोड़ी करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के घर 14 जून 2017 को नन्हा मेहमान आया. दोनों ने अपने बेटे का नाम कविश रखा है.
देखें तस्वीरों में करण मेहरा अपने बेटे कविश के साथ.
करण ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.