फिल्म 'कालाकांडी' फेम अमायरा दस्तूर ने आग लगा देने वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर की शेयर
अमायरा दस्तूर ने हाल ही में पूल में नहाने वाली तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वो बेहद हॉट दिख रही थीं.
उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘Issaq' हैं. इस फिल्म से ही उन्होंने करियर की शुरुआत की.
उनकी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘Anegan’ से हुई थी.
वहीं अमायरा का सपना है कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम करें.
इससे पहले उन्हें कई एड में भी देखा गया है. जहां वो डव, वोडाफोन, माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों के एड करते दिखीं.
आपको बता दें कि अमायरा ने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की शुरुआत की थी.
उनके साथ इस फिल्म में सैफ अली खान भी थे.
इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'कालाकांडी' में उन्होंने एक्टिंग की थी.
अमायरा ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे स्पोर्ट्स से काफी लगाव है जिससे कि मुझे कई मुसीबतों से लड़ने में मदद मिलती हैं और इससे मुझे अपने को जानने में काफी मदद मिलती है. इस तरह से मुझे कई लोगों को जानने का मौका मिलता है.
साथ ही वो ये भी चाहती है कि उनके साथ लीड रोल में अर्जुन कपूर और रणबीर कपूर हो. (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम)
अमायरा ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘Kung Fu Yoga’ में भी काम किया है.
बता दें कि फिल्म Kung Fu Yoga में सोनू सूद और हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी चैन ने उनके साथ अभिनय किया था.
उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए SIIMA अवॉर्ड भी मिल चुका है.
अमायरा इंस्टाग्राम को अपनी हॉट तस्वीरों से गुलजार रखती हैं.