दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड रह चुकी है वेटर, अब हॉट अदाओं से करती है सबको घायल
जॉर्जिना एक बेहतरीन डांसर भी हैं लेकिन अब वे अपने मॉडलिंग कॅरियर पर पूरी तरह से फोकस कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जॉर्जिना ने अपने कॅरियर के शुरूआत में वेट्रेस का काम भी किया था. वे गुच्ची स्टोर में शॉप असिस्टेंट के रूप में भी काम कर चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
पेशे से जॉर्जिना भी इरिना शायक की तरह मॉडल हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जॉर्जिना इस बार रोनाल्डो को चीयर करने रशिया में हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कई अवार्ड फंक्शन में नजर आ चुके हैं. दोनों बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड में भी नजर आए थे. फोटोः इंस्टाग्राम
यूं भी अपने शानदार खेल के अलावा क्रिस्टियानो अपनी गर्लफ्रेंड्स और अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, रोनाल्डो के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करते हुए जॉर्जिना ने पिछले साल ही रोनाल्डो की बेटी को जन्म दिया है. ये रोनाल्डो का चौथा बच्चा है. फोटोः इंस्टाग्राम
सुपरमॉडल इरिना शायक के साथ क्रिस्टियानो ने 5 साल तक डेटिंग की. लेकिन अब वे जॉर्जिना रोड्रिगेज को डेट कर रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आगाज रशिया में हो चुका है. फीफा में कई दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी एक-दूसरे को मात देते दिखाई देंगे. लेकिन फीफा के दौरान आपको एक और दिलचस्प चीज देखने को मिलेगी और वो है फुटबॉल खिलाड़ियों को चीयर्स करने आईं उनकी गर्लफ्रेंड्. आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड से मिलवाने जा रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना को लेकर काफी सीरियस हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
स्पेनिश की जॉर्जिना रोड्रिगेज 24 साल की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम