फरारी ने इटली में दो नए वेरिएंट किए लॉन्च, सिर्फ 499 लकी लोग ही खरीद पाएंगे
एबीपी न्यूज़ | 02 Oct 2018 09:25 PM (IST)
1
फरारी की यह मोन्ज़ा एसपी 1 और एसपी 2 सुपरकार हैं. तस्वीर: फरारी
2
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये वो लोग होंगे जिनके पास पहले से ही कई फरारी कार या फिर कस्टमर रह चुके हैं. तस्वीर: फरारी
3
फरारी ने अपनी नई कार मोन्ज़ा एसपी1 और एसपी 2 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अपने इस नए वेरिएंट की कीमत 13 करोड़ रुपये रखी है. साथ ही इसे सिर्फ 499 लोग ही खरीद सकेंगे. तस्वीर: फरारी
4
फरारी की इस कार में नेचुरल वी12 और 810 हॉर्स पावर इंजन से लैस है. फरारी के इस वेरिएंट को पेरिस के एक ऑटो शो में लॉन्च किया गया. तस्वीर: फरारी
5
इस लग्जरी कार की खास बात यह है कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सेकेंडो में पकड़ लेती है. तस्वीर: फरारी