हैरतअंगेज, पुरुषों से ज्यादा महिलाएं देखती हैं पोर्नोग्राफी
महिलाओं को सेक्स टवॉयज भी इस्तेमाल करना खूब भाता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
50% महिलाएं पार्टनर संग सेक्टिंग करना पसंद करती हैं. वहीं 16% महिलाओं ने यह बात स्वीकारी कि वे वेबकैम के सामने तक न्यूड हो जाती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर ये माना जाता है कि महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को पोर्नोग्राफी भाती है. लेकिन एक रिसर्च कुछ और ही कहती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9% महिलाएं ऐसी भी हैं जो पोर्नोग्राफी के एक्ट को देखकर रीयल लाइफ में भी ट्राई करना पसंद करती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
10 में से चार महिलाएं न्यूड महिलाओं और दस में से लगभग तीन महिलाएं फीमेल सेक्स करते देखना पसंद करती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के दौरान महिलाओं ने स्वीकारा कि 37% महिलाएं उत्तेजित तस्वीरें देखना पसंद करती हैं. वहीं 50 में से एक महिला काम के दौरान एडल्ट सामग्री देखना पसंद करती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, ब्रिटेन की 90 फीसदी महिलाएं पोर्नोग्राफी देखती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च में पाया गया कि 90% महिलाओं में से एक तिहाई महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए एडल्ट कॉन्टेंट देखती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.