Fat to Fit हुए यह सेलिब्रिटी, तस्वीरों में देखिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
कपिल शर्मा - कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने खुद को ज़बरदस्त ट्रांसफॉर्म किया है. शुरूआती दौर में कपिल की बॉडी सुडौल नहीं थी और उन्होंने काफ़ी वेट गेन किया हुआ था. हालांकि, आज कपिल एकदम फिट हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने लगभग 11 किलो तक वज़न कम किया है.
आरती सिंह - बिग बॉस फेम आरती सिंह ने लॉकडाउन का भरपूर फायदा उठाते हुए जमकर वर्कआउट किया था. बताया जाता है कि आरती ने इस दौरान लगभग 5 किलो वज़न घटा लिया है.
फिट बॉडी कौन नहीं चाहता. अक्सर हममें से कई लोग इसे पाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और कई सिर्फ फिट बॉडी के सपने ही देखते रह जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने फिट बॉडी के अपने सपने को ना सिर्फ पूरा किया बल्कि औरों के लिए भी मिसाल बनकर उभरे. इस लिस्ट में पहला नाम है अविका गौर. हाल ही में अविका की कुछ तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. अविका जिन्होंने एक समय काफी वजन बढ़ा लिया था इन तस्वीरों में एकदम स्लिम ट्रिम नज़र आ रही हैं. अविका का ट्रांसफॉर्मेशन इतना गज़ब का है कि एक पल के लिए उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है.
कश्मीरा शाह - टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह की पहले और अभी की तस्वीरों को देखकर आपको उनके ट्रांसफॉर्मेशन का अंदाजा हो जाएगा.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीरा ने 13 किलो वज़न घटाया है.
सलोनी डैनी - छोटे पर्दे की स्टैंडअप कॉमेडियन सलोनी के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने भी अब तक 22 किलो के लगभग वज़न कम किया है. ज़बरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के चलते सलोनी का लुक पहले से काफी बदल चुका है.