FWP: दुल्हन बन पाकिस्तान फैशन वीक में इन मॉडल्स ने लगाएं चार चांद
फैशन पाकिस्तान वीक के दौरान पाकिस्तान फैशन इंडस्ट्री की जानी-मॉडल मेहरिन सैयद रैंप पर वॉक के दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ने से गिर गईं. फोटो एपी
इस बार दुल्हन के लिबास के अलावा पार्टी में जाने के लिए पहने जाने वाले कपड़ों पर भी फोकस किया गया. फोटो एपी
ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के फैशन शो में लोगों को कुछ नई क्रिएटिविटी और नयापन नहीं दिखा. बेशक डिजाइनर्स की कलेक्शन सुंदर और आकर्षक थी लेकिन वहां मौजूद लोग संतुष्ट नहीं हुए. फोटो एपी
इसके अलावा पूरे फैशन शो की खास बात रही कि मॉडल्स दुल्हन के लिबास में दिखीं. वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फोटो एपी
दीपक परवानी ने तीसरे दिन अकेले ही रनवे पर अपने कलेक्शरन से रैंप पर आग लगा दी. फोटो एपी
फैशन पाकिस्तान वीक की सबसे अच्छी बात ये है कि ये 100 से अधिक फैशन मॉडल्स, डिजाइनर्स, मेकअप आर्टिस्ट और अन्य को एक प्लेटफॉर्म मुहैया करवा रहा है. फोटो एपी
इस फैशन वीक में पहले दिन विंटर और फेस्टिव सीजन कलेक्शन के साथ सात डिजाइनर्स ने अपने टैलेंट और क्रिएटिविटी के साथ कलेक्शन पेश किया. इनमें तेना दुर्रानी, हुमा अदनान, लाजवती, जैनब चट्टानी, आमना अकील, उमर सईद और एचएसवाई शामिल थे. फोटो एपी
शुक्रवार को फिल्म, एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री और फैशन के सैकड़ों लोगों के बीच पाकिस्तान फैशन वीक की शानदार शुरूआत हुई. फोटो एपी
इन सबके बावजूद मेहरिन सैयद एक सभ्य तरीके से उठीं और मुस्कान के साथ रैंप पर आगे वॉक किया. फोटो एपी
उमर सईद ने पहले दिन पिंक कलर को फोकस करते हुए साहसी महिलाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपना कलेक्शन पेश किया. उनके कलेक्शन में राजसी भव्यता और वीरता, बहादुरी, निडरता और सशक्तिकरण सभी कुछ शामिल था. फोटो एपी
पीएफडब्ल्यू 18 में एक निराशा की बात ये भी थी कि कई बड़े फैशन डिजाइनर्स इस बार नदारद थे. वहीं शो स्टॉपर के रूप में भी बहुत सोचा नहीं गया. फोटो एपी
पाकिस्तान के शहर कराची में 2018 फैशन पाकिस्तान वीक (FPW) का आयोजन हुआ. चलिए जानते हैं तीन दिन के इस फैशन वीक क्या खास बातें रहीं. फोटो एपी