छोटे पर्दे की इन 5 मशहूर दादियों ने जीता फैंस का दिल
फरीदा जलाल- 80 के दशक की मशहूर अदाकार फरीदा जलाल ने कई फिल्मों में मां और दादी का किरदार निभाया जिसके बाद इन्होंने 'शरारत', 'अम्माजी की गली', 'सतरंगी ससुराल' जैसे कई टीवी सीरियल्स में दादी का किरदार निभाकर दर्शकों का खुब दिल जीता.
रीता भादुड़ी- कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली रीता भादुड़ी ने 'कुमकुम', 'वे मंजिल', 'संजीवनी', 'छोटी बहू' जैसे कई मशहूर सीरियल्स में दादी, मां और सास का किरदार निभाया है.
सुधा शिवपुरी- एकता कपूर के सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'बा' के किरदार से घर-घर में मशहूर होने वाली सुधा शिवपुरी अपने इस किरदार की वजह से खूब मशहूर हुई थीं.
हिमानी शिवपुरी - हिमानी शिवपुरी ने कई फिल्मों में दादी और सास का किरदार निभाया. इन्होंने इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार की मां का किरदार निभाया है. इन दिनों वो टीवी सीरियल 'हप्पू की उलटन पलटन' में अपने किरदार से खूब वाहवाही लूट रही हैं.
सुरेखा सीकरी- सुरेखा सीकरी ने टीवी के मशहूर शो 'बालिका वधू' में दादी सा का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. टीवी के अलावा सुरेखा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी शानदार भूमिका निभाई है.