Fardeen Khan हों या Arjun Kapoor, इन स्टार्स के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने अच्छे-अच्छों को चौंकाया
फरदीन खान : 90 के दशक के पॉपुलर स्टार फरदीन खान एकाएक इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. फरदीन की कुछ तस्वीरें इस बीच वायरल हुई थीं जिसमें साफ़ दिखाई देता था कि वह मोटे और बेडौल हो गए हैं. आपको बता दें कि अपने इस फिजीक को फरदीन ने वापस से तराश लिया है और हाल ही में खींचीं गईं उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. खबर है कि फरदीन जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.
हममें से अधिकांश लोग अनियमित दिनचर्या और अनहेल्दी फ़ूड खाने के कारण जाने-अनजाने में मोटापे का शिकार हो रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि भले ही किसी समय बेडौल हो चुके इन स्टार्स ने अपनी स्पोर्ट्समैन शिप से ना सिर्फ अपना फिज़िक वापस से दुरुस्त किया बल्कि लोगों के लिए उम्मीद बनकर भी उभरे..आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स पर…
अदनान सामी: 220 किलो के अदनान ने भी अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया था. अदनान ने लगभग 155 किलो वज़न कम किया था. अदनान का ट्रांसफॉर्मेशन इस कदर चौंकाने वाला था कि पतले होने के बाद कई लोग उन्हें पहचान तक नहीं पाए थे.
अर्जुन कपूर :बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले अर्जुन कपूर का वज़न बेतहाशा बढ़ा हुआ था. वह बेहद मोटे थे. हालांकि, लगन और मेहनत की दम पर अर्जुन ने ना सिर्फ अपना वज़न कम किया बल्कि आज वह युवाओं के बीच फेमस, सिक्स पैक एब्स के भी मालिक हैं.
भूमि पेडनेकर : बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन क्या होता है यदि आप समझना चाहें तो भूमि की फिल्म ‘दम लगाकर हईशा’ ज़रूर देखें. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए बेतहाशा वज़न बढ़ाया था लेकिन फिल्म पूरी होते ही भूमि ने ऐसा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया जिसे देखने वाले देखते रह गए.
सोनाक्षी सिन्हा : बॉलीवुड में डेब्यू से पहले सोनाक्षी सिन्हा भी काफी हेल्दी थीं. खुद सोनाक्षी ने बताया था कि जिम के पहले ही दिन वह ट्रेड मिल पर 30 सेकंड से ज्यादा दौड़ नहीं सकीं थीं. यही वह क्षण था जब सोनाक्षी ने फिट रहने के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सोनाक्षी ने 30 किलो वज़न घटाया था.