फरहा ख़ान का बर्थडे बैश: 46 साल की तबू को देख थम गईं सबकी निगाहें
ABP News Bureau | 10 Jan 2018 12:37 PM (IST)
1
साल 2014 में आई उनकी फिल्म हैदर ने विवादों के बीच कमाई के साथ-साथ अच्छी एक्टिंग के लिए भी खूब तारीफें बटोरी थी.
2
उन्होंने 50 से ज़्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है.
3
46 साल की तब्बू हिंदी की सिनेमा की सबसे सफल अदाकाराओं में शुमार हैं.
4
जब वे वेन्यू पर पहुंचीं तब लोग उन्हें देखते रह गए.
5
इसमें वे बेहद हॉट लग रही थीं.
6
इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी.
7
इस दौरान के बाल की खूबसूरत लग रही थीं.
8
उनकी ये तस्वीरें फरहा ख़ान के जन्मदिन के दौरान दी गई पार्टी से आई हैं.
9
तस्वीरों में आप दिग्गज अदाकारा तब्बू को देख सकते हैं.