Raveena Tandon से लेकर Sunny Leone तक, गोद लेकर बच्चों की मां बनीं ये अभिनेत्रियां
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी ज़िंदगी बना दी और उन्हें अपने बच्चे जैसा प्यार देकर पाल-पोसकर बढ़ा भी कर रहे हैं. आज नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जिन्होंने बच्चों को गोद लेकर नई मिसाल कायम की.
सनी लियोनी: सनी लियोनी ने भी ढाई साल की एक बेटी को गोद लेकर उसका नाम निशा रखा. सनी ने तकरीबन डेढ़ साल की मशक्कत के बाद महाराष्ट्र के लातूर से निशा को गोद लेने में सफलता हासिल की. इसके बाद 2018 में उनके घर सरोगेसी के जरिए दो बेटों नोह और अशर का जन्म हुआ.
मंदिरा बेदी: लॉकडाउन के दौरान मंदिरा के घर में खुशियां आईं. उन्होंने तारा नाम की एक बेटी को गोद लिया जो कि 5 साल की है. तारा को मध्य प्रदेश के छोटे से गांव से गोद लिया गया है. गोद लेने के बाद मंदिरा ने सोशल मीडिया के जरिए तारा को फैन्स से रूबरू करवाया. इससे पहले मंदिरा एक बेटे की मां भी हैं.
जय भानुशाली-माही विज: 2017 में माही और जय ने अपने केयरटेकर के बच्चों को गोद लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों बच्चों के नाम राजवीर और खुशी है. इसके बाद 2019 में माही ने अपनी बेटी को जन्म दिया. अब इन तीन बच्चों के साथ यह कपल हंसी-खुशी अपनी ज़िंदगी बिता रहा है.
रवीना टंडन: रवीना ने 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लेकर सबको चौंका दिया था. उनके इस फैसले से सब हैरान रह गए थे. एक इंटरव्यू में रवीना ने खुलासा किया था कि लोगों ने उनके इस फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि उनसे कोई शादी नहीं करेगा.
सुष्मिता सेन: सुष्मिता ने भी 25 साल की उम्र में बेटी रेनी को गोद लेकर एक मिसाल कायम की थी. रेनी के बड़े होते ही सुष्मिता ने दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया जिसके लिए उन्हें लंबी क़ानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.