मशहूर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें...
एबीपी न्यूज़ | 12 Feb 2018 02:11 PM (IST)
1
शर्लिन की पिछली फिल्म 'वजह तुम हो' थी. शर्लिन फेमस शो बिग बॉस के तीसरे सीज़न का भी हिस्सा थीं.
2
बता दें कि इंस्टा पर इस समय शर्लिन के 477,000 फॉलोअर हैं. शर्लिन एमटीवी के शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
3
हालांकि साल 2014 में इस फिल्म के निर्देशक रुपेश पॉल और शर्लिन चोपड़ा के बीच झगड़ा हो गया था, जिसकी वजह से शर्लिन सुर्खियों में रहीं थी.
4
बता दें कि फिल्म कामसूत्र 3डी में काम करने के बाद ही शर्लिन बेहद चर्चित हो गईं थी. शर्लिन का असली नाम मोना चोपड़ा है.
5
'कामसूत्र 3डी' की अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टा पर अपने जन्मदिन की तस्वीरें पोस्ट की हैं.