कार्टून देखकर भी रो पड़ती है ये हसीना, है इतनी इमेाशनल
सना खान को एल्कोहल पसंद नहीं. वे एल्कोहल नहीं लेतीं. फोटोः इंस्टाग्राम
सना को आप पार्टीज में भी कम ही देखेंगे. दरअसल, सना को बहुत नींद आती है इसीलिए वे रात को साढ़े बारह बजे तक सो जाती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सना खान को पानी बहुत पसंद नहीं. इसीलिए वे पूल में अधिक समय नहीं बितातीं. फोटोः इंस्टाग्राम
सना खान अपनी स्किन केयर को लेकर बहुत जुनूनी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सना इतनी ज्यादा इमोशनल और सेंसिटिव हैं कि कार्टून देखकर भी रो पड़ती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
यूं तो सना खान बहुत फूडी हैं लेकिन उन्हें कूकिंग का शौक नहीं हैं. सना को सिर्फ परांठा और मैगी बनाना आता है. फोटोः इंस्टाग्राम
सना बेहद धार्मिक हैं वे दिनभर में 5 बार भगवान से प्रेयर करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सना खान को प्रेस किए हुए कपड़ों का इतना शौक है कि वे अपने रात के कपड़े भी प्रेस किए हुए ही पहनती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी सना खान हाफ मलयाली हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इनकी फेवरेट एक्ट्रेस आज भी माधुरी दीक्षित ही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन क्या आप जानते हैं सना खान अब वेब सीरिज के लिए भी काम कर रही हैं. चलिए इसी मौके पर जानते हैं सना खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. फोटोः इंस्टाग्राम
बिग बॉस में आ चुकी एक्ट्रेस सना खान अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम