✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

EXCLUSIVE: पत्नी के आरोपों के बाद भी शमी को सबकुछ ठीक होने की उम्मीद, बेटी के नाम पर हुए भावुक

ABP News Bureau   |  10 Mar 2018 08:15 PM (IST)
1

इस खबर के सार्वजनिक होने के बाद खुद बीसीसीआई ने भी शमी को कॉन्ट्रेक्टिड खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है. rn

2

आपको बता दें कि ये पूरा विवाद बीते मंगलवार को शुरू हुआ, जब मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शमी के लड़कियों के साथ वट्सऐप चैट और तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं.

3

जिसके बाद शमी की पत्नी ने कोलकाता के लाल बाज़ार थाने में उनके खिलाफ शिकायत एफआईआर दर्ज की, जिस मामले में शमी के खिलाफ आईपीसी की 7 धाराओं के तहत गंभीर मुकदमा दर्ज हुआ है.

4

इस पूरे मामले में शमी ने आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और ये साज़िश का हिस्सा हैं.

5

हसीन ने शमी पर गैर-महिलाओं के साथ रिश्तें रखने के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद उन्होंने शमी पर पाकिस्तानी महिला के साथ मिलकर मैच-फिक्सिंग के भी गंभीर आरोप लगाए.

6

अपने ऊपर लगी आईपीसी की संगीन धाराओं पर शमी ने कहा, 'मैं पहले ही बोल चुका हूं, ये पारिवारिक मसला था और जो धाराएं लगाई गई हैं, ये जिन धाराओं को लगाया गया है, वो आपको उस समय पर प्रूफ भी करनी होती हैं. आपको उस समय पर शिकायत दर्ज करनी होती है, बहुत सारी चीजें हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि जरूर इस चीज के पीछे कोई बड़ी चीज है, इस चीज को आगे बढ़ा रहा है और परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रही है.'

7

हालांकि इस विवाद के इतना बड़ा होने के बाद भी शमी अपनी पत्नी से उतना ही प्यार करते हैं, उन्होंने कहा कि 'साल 2012 में हम लोग मिले थें, 2014 में शादी हुई है, आज तक हम लोग साथ हैं, एक दूसरे के साथ खड़े हैं. एक दूसरे को पता है कि हम दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करता हैं. वही विश्वास आज भी मेरे पास है, मैं इस चीज़ को बचाने की कोशिश आखिरी समय तक करूंगा. इसके साथ ही शमी ने ये उम्मीद भी जताई कि एक बार फिर से उनका परिवार पहले जैसे स्थिति में आ जाए.

8

साथ ही इन सभी आरों पर शमी ने कहा कि 'जो केस अभी दर्ज हैं, इन चीजों जैसा कुछ भी नहीं हुआ है, अगर आज मैं ये कहता हूं कि किसी घर में झगड़े नहीं होते, किस घर में बहस नहीं होती, जहां ज्यादा प्यार होता है वहां हमेशा झगड़े भी होते हैं. तो ये एक जिंदगी का हिस्सा है.'

9

मोहम्मद शमी ने पत्नी के आरोपों पर भी खुलकर बात करते हुए कहा कि 'ये बहुत बड़ा शॉक है मेरे लिए कि अचानक से इतने बड़े आरोप, मेरी फैमिली के ऊपर लग गए.

10

इन सब बातों के बीच शमी ने बुरे वक्त में अपनी पत्नी के साथ खड़े होने पर कहा, 'मैं पहले भी चट्टान की तरह खड़ा था, मैं उस दिन भी खड़ा था..आज भी खड़ा हूं, हमेशा ही इस कोशिश को करता रहूंगा. जब तक मेरी बच्ची, पत्नी और परिवार का सवाल है.' ये पूरा बयान शमी ने सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी के परिधान को लेकर हुई ट्रोलिंग पर दिया.

11

हालांकि इस पूरे विवाद पर शमी ने शक भी जाहिर किया और कहा, 'घर का झगड़ा तभी बाहर निकलता है जब इसके पीछे कोई होता है, दो इंसान एक दूसरे से इतना प्यार करते हो, आखिरी दिन तक इतना प्यार करते हों, लेकिन अचानक से दो दिन में इतना बदलाव हो जाता है, तो वो उसका(हसीन जहां) काम नहीं हो सकता.'

12

शमी के खिलाफ एफआईआर, तमाम गंभीर आरोपों के बाद भी शमी ने एबीपी पर कहा कि उनकी पत्नी गलत नहीं है. शमी ने कहा कि वो उन्हें बहुत प्यार करती है और वो इस चीज को जानते हैं. शमी ने अपने घर की बातों को भी बताया और कहा कि 'अगर मेरा झगड़ा होता है तो वो मेरा खाना-पीना बंद करती है, बहुत सारी अंडरस्टैंडिंग हैं हम दोनों में, बस इस गलतफहमी का शिकार बनाया जा रहा है. मैं अभी भी कोशिश करूंगा कि मेरा परिवार फिर से वहीं आ जा.'

13

साथ ही शमी ने मैच फिक्सिंग के आरोपों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश को धोखा देने का सवाल है, सब लोग जानते हैं कि मैंने अब तक जितना भी परफॉर्म किया है वो दिल से किया है, देश के लिए किया है. और जहां तक देश को धोखा देने का सवाल है, मैं देश की आर्मी का दिल से सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं, अब सबसे बड़ा सवाल मेरे ऊपर उठ रहा है तो देश को धोखा देने से बेहतर मरना होगा.'

14

साथ ही शमी ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी हसीन जहां को उनसे एक बार बात करनी चाहिए थी? इस चीज को सुलझाने के लिए उनको शमी के साथ बैठना चाहिए था. साथ ही शमी और अपनी फैमिली के बारे में सोचना चाहिए था, अपने बच्चे का सोचना चाहिए था. शमी ने कहा कि वो इस समय प्रेशर नहीं झेल पा रहे हैं. अभी भी कोशिश कर रहे हैं कि जो जिंदगी थी, उसको फिर से साथ में जिया जाए'

15

इसके बाद शमी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि ऐसी स्थिति शायद ही किसी ने महसूस की होगी जिसका मैं अभी सामना कर रहा हूं. ये बहुत ही मुश्किल समय है किसी भी परिवार के लिए, किसी भी इंसान के लिए जब कोई अपना जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करता हो, वो ऐसे इल्जाम लगा रहा है. उसके पीछे क्या चीज है, जो इतने सारे इल्जाम लगाए हैं.'

16

इसके साथ ही ऑडियो क्लिप में पाकिस्तानी लड़की आलिश्बा के सवाल पर शमी ने कहा, 'जो इंसान इस चीज़ को लेकर आया है, जिस इंसान ने ये बात उठाई है. ये चीज़ आपको प्रूफ करनी होगी. बहुत सारी चीज़ें इसमें जुड़ जाएंगी, जब आप इसकी तह में जाएंगे.' हालांकि शमी ने आलिश्बा को पहचानने के सवाल पर ठुलमुल जवाब दिया और कहा कि अगर इस बारे में इल्जाम लगाए जा रहे हैं तो उन्हें सामने आकर ये साबित करना होगा.

17

दुबई के वीज़ा के सवाल पर शमी ने बताया कि 'उनकी पत्नी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटते वक्त 2 कैरेट के डायमंड के इअररिंग की डिमांड की थी, लेकिन 2 कैरेट डायमंड मिलना आसान नहीं है. मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी, इसके बाद उन्होंने वाया दुबई आते हुए मुझसे गोल्ड लाने की बात कही. तब मैंने उन्होंने दुबई के वीज़ा के बारे में इंकार कर दिया. इसके बाद मैंने इंस्टेंट दुबई का वीज़ा लिया. इसके बाद मैंने अपनी पत्नी को गोल्ड की तस्वीरें भेजीं. दुबई के वीज़ा की ये पूरी कहानी है.'

18

दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटते वक्त दुबई जाने के सवाल पर शमी ने कहा कि हर बंदा दुबई होते हुए ही देश वापस लौटा है, सबकी फ्लाइट का टाइम अलग-अलग था, इसलिए इसमें दुबई कुछ भी मैटर नहीं करता है.

19

ऑडियो क्लिप में शामिल होने की बात पर शमी ने कहा, 'ये जो ऑडियो क्लिप है जो भी चीज़ है, ये चीज़ तो आपको लैब से पता चलेगा, वो क्लियर हो जाएगा, ये कोई बड़ा इश्यू नहीं है. मेरे लिए परेशानी का सबसे बड़ा सवाल मेरी फैमिली है.'

20

साथ ही शमी ने बच्ची के सवाल पर कहा, 'सबसे बड़ा पार्ट मेरी बच्ची की जिंदगी का सवाल है, मैं हमेशा इन दोनों की जिंदगी के लिए करता रहा हूं, करता रहूंगा..लेकिन अभी सबसे बड़ा घर को जो विवाद हैं..मैं चाहता हूं कि घर का झगड़ा घर में ही खत्म हो जाए.'

21

शमी ने कहा, 'विवाद इतना बढ़ चुका है, दूरियां इतनी बढ़ चुकी हैं, जिससे कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. ये हमारा आपसी झगड़ा है, जो भी मिसअंडरस्टैंडिंग है, ये चीज एक दूसरे के साथ सॉल्व होनी चाहिए थी. जो घर की चीज आप(हसीन जहां) बाहर लेकर आ रहे हैं और जितने बाहर वाले हैं सबको मौका मिल गया है इस चीज का कि आप कितना लंबा खींच सकते हैं, कितना इसका मजा ले सकते हैं आप.'

22

शमी ने कहा, 'मैं अभी भी और जब तक मेरी कोशिश होगी, जब तक मेरे अंदर जान है, मैं यही कोशिश करूंगा कि मेरे घर का झगड़ा घर में खत्म हो जाए. मेरे बच्चे की, मेरी पत्नी की, परिवार की इज्जत घर में ही रहे.'

23

किसान परिवार से भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इस वक्त मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. जिस परिवार के सहारे कोई भी शख्स दुनिया से लड़ने का दम भरता है, आज वही परिवार शमी के खिलाफ खड़ा है. इस पूरे विवाद में कौन सही है और कौन गलत, इसका फैसला होना अभी बाकी है. लेकिन आज शमी अपने परिवार से अपने परिवार के लिए ही लड़ रहे हैं, यही आज की हकीकत है.

24

इस पूरे विवाद के बीच मोहम्मद शमी ने आज एबीपी न्यूज़ पर ये उम्मीद जताई कि एक बार फिर से उनके परिवार में सबकुछ ठीक होगा. इस दौरान शमी अपनी ढाई साल की बेटी को याद करके भावुक भी हो गए.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • न्यूज़
  • EXCLUSIVE: पत्नी के आरोपों के बाद भी शमी को सबकुछ ठीक होने की उम्मीद, बेटी के नाम पर हुए भावुक
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.