एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एली अवराम अपनी लेटेस्ट फोटोशूट में ढहा रही हैं 'कहर'
देखें एली की फोटोशूट की चंद तस्वीरें
उनका असली नाम Elisabet Avramidou Granlund है. वहीं जैसा की दस्तूर है, बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें एली अवराम के निक नेम से नवाज़ा है.
बताते चलें कि एली ने 'मिकी वायरस', 'किस-किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में काम किया है.
बताते चलें कि फिल्हाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है लेकिन वे अपनी तस्वीरों और शूट्स से फैंस को इंटरटेन करती रहती हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम
देखें तस्वीरें
एली की इन तस्वीरों को फोटोग्राफर मुन्ना सिंह ने क्लिल किया है.
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में एली का लुक काफी आकर्षक लग रहा है.
एली की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
26 साल की एली स्वीडन के स्टॉकहोम से हैं और वहां से अपना करियर बनाने बॉलीवुड आई हैं.
एली को सलमान का करीबी बताया जाता है. कुछ का तो कहना है कि वे सलमान की फेवरेट हैं.
एली ने हाल ही में अपना हॉट फ़ोटोशूट कराया है, इस फोटोशूट की बोल्ड तस्वीरों की इन दिनों चर्चा हो रही हैं
तस्वीरों में आप बिग बॉस फेम एली अवराम को देख सकते हैं. एली का नाम एक बार फिर सुर्खियां बना हुआ है.