स्पर्म डोनेशन मशीन के बारे में ये बातें जानते हैं आप?
स्पर्म डोनर्स बनना बहुत कम लोगों के बस की बात होती है लेकिन क्या आप जानते हैं स्पर्म डोनर्स के लिए एक नई मशीन आई है जो उन्हें स्पर्म डोनेट करने में बहुत मदद करेगी. जानें क्या है ये मशीन. फोटोः ट्विटर
चीन की कंपनी ने एक ऐसी मशीन ईजाद की है जिससे स्पर्म डोनर्स को स्पर्म डोनट करने में आसानी होगी. इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये मशीन ना सिर्फ स्पर्म कलेक्शन बल्कि उन पुरुषों के लिए भी फायदेमंद है जो प्रीमैच्योर इजेकुलेशन की समस्या से परेशान है.
इस मशीन को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो का जहां मेमे बना रहे हैं वहीं लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.
ये मशीन डोनर्स को एक्साइटेड करके उन्हें सेक्स जैसा महसूस करवाती है. इसकी खास बात ये है कि डोनर्स मशीन की फ्रीक्वेंसी, टेंप्रेचर और अन्य सेटिंग्स को अपने हिसाब से बदल सकते हैं.
इस मशीन का नाम ऑटोमेटिक स्पर्म एक्सट्रेक्टर कहा जाता है. ये डिवाइस या यूं कहें कि मशीन क्लीनिकली अप्रूव्ड है.
जिन डोनर्स की हाइट छोटी और लंबी है वे इस मशीन को अपने अनुसार एडजेस्ट कर सकते हैं. ये मशीन बाजारों में बहुत हिट हो रही है.
ये मशीन हॉस्पिटल्स और क्लीनिक्स को डोनर्स से स्पर्म कलेक्ट करने में मदद करेगी. इस मशीन की खास बता ये है कि डोनर्स को उत्तेजित होने के लिए मास्टरबेट भी नहीं करना पड़ेगा.