जानिए, कौन सी हैं वो वजहें जिनके कारण महिलाएं हायर करती हैं फीमेल सेक्स वर्कर
वे कहती हैं कि लिली ने सेक्स के लिए फीमेल वर्कर हायर नहीं की होगी. ये जरूरी नहीं कि जब आप सेक्स वर्कर को हायर करो तो उसके साथ सेक्स ही करो. आप उनसे अपनी दिल की बातें शेयर कर सकते हैं. ये भी जरूरी नहीं कि सेम सेक्स वर्कर हायर की है तो आप लेस्बियन या बायसेक्सुअल हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
वे कहती हैं कि महिलाएं ही महिलाओं की अच्छी दोस्त होती हैं. एक महिला दूसरी महिला को बेहतर तरीके से समझ सकती है फिर चाहे वो किसी भी प्रोफेशन में हो. वे कहती हैं कि हमारे प्रोफेशन में हमारे पास कई सेंसिटिव इंर्फोमेशन होती है. फोटोः इंस्टाग्राम
सामंथा कहती हैं कि मैं हमेशा इस बात को मानती हूं कि सेक्स इंडस्ट्री सिर्फ सेक्स के लिए नहीं होती. सामंथा लिली ऐलन के मामले में कहती हैं कि उनके विश्वास है कि लिली को कंफर्ट की जरूरत थी इसीलिए उन्होंने फीमेल सेक्स वर्कर को हायर किया. इतना ही नहीं, लिली को सेफ स्पेस और नॉन जजमेंटल की जरूरत थी.फोटोः इंस्टाग्राम
44 वर्षीय सामंथा का कहना है कि फीमेल क्लाइंट्स सिर्फ अपनी फिजिकल नीड्स पूरी करने के लिए उन्हें हायर नहीं करती हैं. इसके अलावा कुछ महिलाओं को कंर्फट चाहिए होता है. महिलाएं पुरुषों के आगे उतना कंफर्ट महसूस नहीं कर पाती. फोटोः इंस्टाग्राम
हाई क्लास एस्कॉर्ट सामंथा एक्स ने हाल ही में उन कारणों को बताया है जिसकी वजह से महिलाएं खुद फीमेल एस्कॉर्ट हायर करना पसंद करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कुछ महिलाएं फीमेल सेक्स वर्कर भी हायर करती हैं. हाल ही में सिंगर लिली ऐलन ने इस बार को स्वीकारा की शादी टूटने के बाद हुए डिप्रेशन और अकेलेपन से उबरने के लिए उन्होंने 2014 में फीमेल एस्कॉर्ट हायर की थी.फोटोः इंस्टाग्राम