ये हैं महिलाओं की बॉडी के सबसे सेंसिटिव पार्ट, क्या आप जानते हैं इनके बारे में
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
कई महिलाओं को हल्के हाथ से सिर पर बाल फहराना भी बहुत अच्छा लगता है. इससे महिलाओं का स्ट्रेस कम होता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
अधिकत्तर महिलाओं को गर्दन पर किस करना भाता है. हल्के किस करने से महिलाओं को आसानी से सिड्यूस किया जा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
महिलाओं की इनर थाईज़ का हिस्सा भी बहुत सॉफ्ट होता है. यहां किस करके भी आप आसानी से फीमेल को सिड्यूस कर सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर ये सोचा जाता है कि महिलाएं इंटरकोर्स के बाद ही उत्तेजित होती हैं. लेकिन ये बात पूरी तरह सच नहीं हैं. महिलाओं की बॉडी के कई ऐसे पार्ट हैं जिनको टच करते ही वे एक्साइटेड हो जाती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
महिलाओं के कान के पीछे का हिस्सा भी बहुत सेंसिटिव होता है. वहां किस करने से भी महिलाएं एक्साइटेड होती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
महिलाओं की कमर पर उंगली फेरना और किस करना महिलाओं को बहुत भाता है. महिलाओं की पीठ पर मालिश करने से भी उन्हें आराम मिलता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज