किसी की आंख हुई खराब तो किसी का चेहरा हुआ खराब, जब हादसों ने बर्बाद कर दिया इन एक्ट्रेसेस का करियर!
Bollywood Actresses Then And Now: फिल्मी दुनिया में कोई रातों-रात स्टार बन जाता है, तो किसी के करियर का ग्राफ किसी वजह से नीचे गिर जाता है. तो आज हम ऐसी ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कम समय में ही फैंस के बीच अपनी जबरदस्त इमेज बना ली थी, पर इन सेलेब्स का एक भयानक हादसे के बाद उनका स्टारडम पलक झपकते ही खत्म हो गया.
फिल्म परदेस से अपने करियर की शुरुआत करने वाली महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के कार को एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दी थी. इस भयानक एक्सीडेंट में उनके चेहरे में शीशे के टुकड़े घुस गए थे. इसके बाद उनका पूरा चेहरा खराब हो गया और इस हादसे के बाद से महिमा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर की वजह से चर्चा में थीं.
अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) ने अपनी पहली ही फिल्म आशिकी से लोगों के दिल में जगह बना ली थी. 1999 में एक पार्टी से लौटते हुए अनु का एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट के वो कोमा में चली गई थीं, लेकिन 29 दिन बाद उन्हें जब होश आया तो उनकी याददाश्त भी चली गई थी. लंबे इलाज के बाद उनकी याददाश्त तो वापस आ गई थी पर तब तक उनका एक्टिंग करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया था.
जीनत अमान (Zeenat Aman) और संजय खान दोनों रिलेशनशिप में थे. एक दिन संजय ने गुस्से में जीनत से मारपीट की थी, जिससे जीनत की आंख में चोट लग गई और उनकी एक आंख खराब हो गई और इस कारण उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं.
एक ऐसा समय था जब साधना (Sadhana) मेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थी. साधना की जिंदगी तब एकदम बदल गई, जब वो एक सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में उनकी आंखों पर चोट लग गई थी, जिस कारण साधना का पूरा फेस ही बदल गया था. इसके बाद वो लंबे समय तक कहीं नजर नहीं आई और 2015 में उनकी मौत हो गई.