Birthday Special: 11 फिल्में, फ्लॉप करियर...क्या कैटरीना की हमशक्ल का टैग ले डूबा Zareen Khan का फ़िल्मी सफर
फिल्मी जगत में सलमान खान की फिल्म वीर से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान की एंट्री तो धमाकेदार रही लेकिन जिस नाम और शोहरत की जरीन खान ने ख्वाहिश जताई थी वह उन्हें नसीब ना हो सकी.
जरीन खान ने जब वीर से डेब्यू किया था तो उन्हें फिल्मी जगत में कदम रखते ही कैटरीना कैफ की हमशक्ल का टैग मिल गया था.
फिल्म वीर में जरीन खान को देख लोग उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि कैटरीना कैफ की हमशक्ल के नाम से पुकारने लगे थे.
12 साल के लंबे करियर में जरीन खान ने अपनी अलग पहचान बनाने की खूब कोशिश की है. कई फिल्मों में बोल्ड सीन देने के बाद भी जरीन खान को वह पापुलैरिटी हासिल ना हो पाई जो उन्हें वीर के दौरान मिली थी.
कम उम्र में घर की जिम्मेदारियों को कंधे पर उठाए हुए जरीन खान ने शुरुआत एक कॉल सेंटर की जॉब से की थी. लेकिन वह इस जॉब से ज्यादा खुश नहीं थी.
इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस बनने का फैसला किया. आसमान में उड़ने की ख्वाहिश लेकर आईं जरीन की राहें इसी बीच उन्हे बॉलीवुड की ओर खींच ले गईं.
जरीन खान ने अपने फिल्मी सफर में 11 फिल्मों में काम किया है. जरीन खान को उनके बेबाक अंदाज और विवाद भरे बयानों के लिए भी जाना जाता है.