हाथ में कप पकड़े किसी स्टोर के बाहर बैठे दिखे Yuvraj Singh, Kareena Kapoor संग लेते दिखे सेल्फी!
युवराज सिंह को आज मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. जहां वो व्हाइट ट्रैक सूट में नजर आए. हाथ में कप पकड़े और एक स्टोर के बाहर बैठे हुए. इस दौरान युवराज सिंह का लुक भी काफी बदला बदला दिखा.
लेकिन ये क्या अगले ही पल युवराज के साथ करीना कपूर भी नजर आईं वो भी पूर्व क्रिकेटर संग सेल्फी लेते हुए. ये तस्वीरे फैंस को थोड़ी अटपटी लग रही हैं.
दोनों का एक ही साथ एक ही जगह पर होना और करीना की युवराज संग सेल्फी लेने की वजह फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं.
तो चलिए आपको इसकी वजह भी बता देते हैं. दरअसल, दोनों ब्रैंड की शूट के लिए साथ आए हैं. और ये तस्वीरें उसी ब्रांड की शूटिंग की हैं.
गुरुवार को दोनों ने मुंबई के ब्रांद्रा में शूटिंग की. इस दौरान दोनों का ही स्पोर्टी अंदाज फैंस को खूब पसंद आया. करीना कपूर ब्लैक ट्रैक पैंट और पिंक जैकेट में दिखीं तो वहीं युवराज सिंह व्हाइट ट्रैक सूट में दिखे.
फैंस को करीना और युवराज की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और दोनों की जोड़ी भी. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें छाई हुई हैं.