Accident on TV Serial Sets: कभी लगी आग तो कभी गिरा सेट, जब इन टीवी सीरियल के सेट पर हुए हादसे
द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान टीवी का चर्चित सीरियल था. इस शो को संजय खान ने बनाया था और वही शो में मुख्य किरदार भी निभाते थे. एक बार इस शो के सेट पर आग लग गई थी. 40 लोग इसकी चपेट में आ गए थे. संजय खान भी बुरी तरह से जल गए थे. इस हादसे के बाद उन्हें करीब 70 सर्जरियां करानी पड़ी थी.
स्टार टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट पर भी दो बार हादसा हो चुका है. एक बार गैस सिलिंडर लीक करने से आग लग गई थी तो एक बार सेट ही गिर गया था. गनीमत रही कि कोई इस हादसे में हताहत नहीं हुआ था.
टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 के सेट पर एक बार मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया था. हमले के बाद वहां भगदड़ मच गई थी जिससे कई कलाकारों को मामूली चोट आई थी.
टीवी सीरियल मोल्लकी के सेट पर एक बार आग लग गई थी. दरअसल तब शादी का सीन शूट हो रहा था तभी मंडप में आग लग गई थी.
पॉपुलर टीवी शो चंद्रगुप्त मौर्य के सेट पर एक स्टंट के दौरान रस्सी टूट गई थी. इस हादसे में शो के लीड एक्टर आशीष शर्मा चोटिल हो गए थे.