Year Ender 2023: किसी ने लिया तलाक, तो किसी ने किया ब्रेकअप, Arbaaz-Giorgia से लेकर तारा- आदर तक इस साल टूटे इन सेलेब्स के रिश्ते
इस साल एक्ट्रेस तारा सुतारिया और आदर जैन के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए. कपल ने 2 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इस साल ब्रेकअप कर लिया. आदर को तो उनका नया प्यार भी मिल गया है.
एक्ट्रेस व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला भी इस साल अपने पति जोरावर से अलग हो गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर कर दी थी. शादी के 5 साल बाद कपल ने तलाक का फैसला लिया.
प्रिंयका चोपड़ा के जेठ और जेठानी यानी जो जोनस और सोफी टर्नर ने भी इस साल अपने रास्ते अलग कर लिए. कपल ने शादी के 4 साल बाद तलाक का फैसला लिया.
अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी का भी इस साल ब्रेकअप हो गया. कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहा था.
काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट ने भी इस साल ब्रेकअप कर लिया है. बिना शादी के कपल एक बेटे का पेरेंट्स बना था. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं.
इस साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी का भी तलाक हो गया है. दोनों ने अपनी 11 साल की शादी को खत्म कर लिया है. कपल का तलाक इस साल खूब चर्चा में रहा.
बिग बॉस 13 में मिले आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने भी इस साल अपने रिश्ते पर ब्रेक लगा दिया. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. कपल ने अलग धर्म होने की वजह से एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया.