सूट सलवार छोड़ अब Yami Gautam ने शादी के बाद पहली बार पहनी नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस, पति Aditya Dhar के साथ आईं नजर
एबीपी न्यूज़ | 17 Sep 2021 08:47 PM (IST)
1
यामी गौतम की गिनती काफी स्टाइलिश एक्ट्रेस में की जाती है जो अपने अंदाज से हर बार फैंस का दिल जीत लेती हैं. अब एक बार फिर यामी का वही स्टाइल नजर आया है.
2
शुक्रवार को यामी गौतम नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस में दिखीं और उनके स्टाइल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. इस दौरान यामी ब्लैक कलर का मास्क लगाए हुए नजर आईं.
3
पैपराजी ने उनसे मास्क हटाने की काफी रिक्वेस्ट की लेकिन यामी ने चेहरे से मास्क नहीं हटाया. इस दौरान उनके साथ दिखे उनके पति और जाने माने निर्देशक आदित्य धर.
4
आदित्य धर भी इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आए. यामी का ये लुक काफी चर्चा में है. दरअसल, शादी के बाद यामी जब भी दिखीं तो ज्यादातर वो इंडियन लुक में ही दिखी थीं.
5
हाल ही में भूत पुलिस में नजर आईं यामी गौतम अब फिर से फिल्मों में बिजी हो गई हैं. उनकी झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं.