शादी के बाद सलवार सूट छोड़ ब्लू डीप नेक ड्रेस में Yami Gautam ने दिए इतने हसीन पोज़, खूबसूरती पर आपकी भी ठहर जाएगी नज़र
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम हाल ही में मुंबई में ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं. उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म ए थर्सडे की रैप अप पार्टी पर स्टनिंग लुक में स्पॉट किया गया.
यामी ने अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर भी शेयर कीं जिनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-पेंटिंग द टाउन इन रेड बट इन ब्लू.
यामी ने जो ड्रेस पहनी वो डार्क ब्लू कलर की थी और ये डीप नेक थी लेकिन यामी ने तब भी बहुत ही सोबर तरीके से पोज़ दिए और उनके हर पोज़ में एक से बढ़कर एक कमाल के लुक्स देखने को मिले.
आपको बता दें कि शादी के बाद यामी का इतना ग्लैमरस लुक कम ही देखने को मिला है. इससे पहले वह ज्यादातर मौकों पर ट्रेडिशनल अवतार में ही नज़र आई हैं.
यामी ने इसी साल उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है. 4 जून को हुई इस शादी की तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. शादी के बाद यामी फिल्म भूत पुलिस में नज़र आ चुकी हैं.