Actresses Married to Directors: यामी गौतम से रानी मुखर्जी तक, जब अपने डायरेक्टर्स को दिल दे बैठीं ये एक्ट्रेसेस
ABP Live | 29 Nov 2021 04:06 PM (IST)
1
उदिता गोस्वामी ने मोहित सूरी के निर्देशन में कई फिल्में की हैं. फिल्मों के दौरान ही वह मोहित पर दिल हार बैठी थीं. बाद में दोनों ने शादी कर ली.
2
सोनी राजदान ने फिल्म सारांश में महेश भट्ट संग काम किया था. आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली. आलिया भट्ट सोनी और महेश भट्ट की ही बेटी हैं.
3
आदित्य चोपड़ा की कई फिल्मों में रानी मुखर्जी ने काम किया है. काम के दौरान दोनों के बीच प्यार बढ़ा. साल 2014 में रानी ने तलाकशुदा आदित्य संग शादी रचा ली.
4
सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी बहल से शादी की है. गोल्डी की कई फिल्मों में सोनाली ने काम किया है. दोनों ने साल 2002 में शादी कर ली थी.
5
यामी गौतम ने आदित्य धर के साथ फिल्म उरी में काम किया था. इस फिल्म में काम करने के करीब दो साल बाद दोनों ने शादी कर ली.