शादी के बाद और भी निखर गई हैं Yami Gautam, यकीन नहीं होता तो इन तस्वीरों पर डालें एक नज़र
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के बाद और भी निखर गईं हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कहते बल्कि कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें देख आपको भी महसूस होगा कि शादी के बाद से ही यामी के चेहरे पर एक अलग ही चमक है. आइए डालते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरों पर एक नज़र…
यामी गौतम ने इसी साल अपने सभी फैन्स को शादी की खबर सुनाकर चौंका दिया था. आपको बता दें कि यामी ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून,2021 को शादी की थी. हाल ही में यामी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं हैं जिनमें से एक फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के दौरान की है.
आपको बता दें कि यामी गौतम हाल ही में फिल्म भूत पुलिस में नज़र आई थीं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान यामी ने साड़ी पहनी हुई थी. इस ड्रेस में यामी कमाल की लग रहीं थीं और उनके चेहरे का नूर देखते ही बनता था.
यही नहीं, शादी के बाद यामी जहां-जहां गईं उनका नूर देखते ही बनता था. मिसाल के तौर यामी के इस एअरपोर्ट लुक को ही लें. शादी के फ़ौरन बाद क्लिक हुई इस तस्वीर में यामी रेड ड्रेस में कमाल की दिख रहीं थीं.
बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो यामी गौतम ने फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हुई थी. इसके बाद यामी कई अन्य फिल्मों जैसे काबिल, सरकार 3, बदलापुर, टोटल सियापा, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ आदि में नज़र आ चुकी हैं.