Yami Gautam Dhar से लेकर Aishwarya Rai Bachchan तक, इन अभिनेत्रियों ने शादी के बाद अपने नाम में जोड़ा पति का सरनेम
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने शादी के बाद अपना नाम बदला लेकिन उन्होंने अपने सरनेम ना हटाते हुए अपने पूरे नाम में अपने पति का सरनेम भी जोड़ लिया. इन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में यामी गौतम, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं.
यामी गौतम: यामी ने इसी साल जून में फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की थी. शादी के दो महीने बीतने के बाद यामी ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर यामी गौतम धर कर लिया है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
शिल्पा शेट्टी: शिल्पा ने 2009 में धूमधाम से लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. शादी के बाद शिल्पा ने अपने नाम के आगे कुंद्रा सरनेम जोड़ लिया था और अब वह शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बन चुकी हैं.दोनों की शादी को अब 11 साल हो चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी. दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से जोधपुर में हुई थी. शादी के बाद प्रियंका ने अपना नाम बदलकर प्रियंका चोपड़ा जोनस कर लिया था.
करीना कपूर: करीना और सैफ को बॉलीवुड के बेगम और नवाब कहा जाता है. दोनों ने 2012 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. शादी के बाद करीना ने अपने नाम के आगे सैफ का सरनेम जोड़ लिया था और अब उनका नाम करीना कपूर खान है.
ऐश्वर्या राय: ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल, 2007 को अभिषेक बच्चन से शादी की थी. इसके बाद ऐश्वर्या ने अपना सरनेम ना हटाते हुए अपने पति का सरनेम जोड़ लिया था और ऐश्वर्या राय बच्चन कहलाने लगी थीं.