World Siblings Day 2021: सारा से लेकर आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर ऐसे जताया सिब्लिंग्स के लिए प्यार, देखें कुछ खास तस्वीरें
10 अप्रैल को पूरे देश में सिब्लिंग्स डे मनाया गया. सिब्लिंग्स का रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा और क्यूट होता है. इस रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा, रुठना मनाना, नाराजगी, प्यार सब बेशुमार होता है. एक-दूसरे को परेशान करना सिब्लिंग्स का हक होता है. लेकिन किसी एक पर कोई मुश्किल आ जाए तो दूसरा पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार हो जाता है. बॉलीवुड में भी कई ऐसे सिब्लिंग्स है जो एक-दूसरे पर जान लुटाते हैं. तो आइए हम आपको दिखाते हैं कैसे बॉलीवुड सितारो ने इस दिन पर अपने सिब्लिंग्स के लिए प्यार जताया है.
आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना दोनों ने ही बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया है. और एक के बाद एक हिट फिल्में देकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं. सिब्लिंग्स डे पर आयुष्मान ने अपने भाई अपारशक्ति के लिए सोशल मीडिया पर एख बहुत ही प्यारी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने दोनों की एक पुरानी फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, खाते-पीते घर के चंडीगढ़ के लड़के, सिरे द फुकरे...दोनों की ये फोटो खूब वायरल भी हो रही है.
image बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी अपनी भाई के साथ बहुत गहरा बॉन्ड शेयर करते है. सिब्लिंग्स डे पर उन्होंने अपने भाई के लिए सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो शेयर किया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर के लिए उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने इस खास दिन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की. और अपने भाई के लिए अपना प्यार जाहिर किया. शेयर की गई इस फोटो में रणबीर और रिद्धिमा के साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की भी एक फोटो दिखाई दे रही थी. तस्वीर भी दिख रही है.
अब सिब्लिंग्स की बात हो और सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. दोनों ही एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. और सोशल मीडिया पर अक्सर साथ में फोटो शेयर करते रहते हैं. इन दिनों दोनों अपने वैकेशन के लिए बाहर गए हुए है. और वहां से मस्ती भरी कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
सबा अली खान ने भी इस खास दिन पर अपनी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.