क्यों उम्र में 12 साल छोटी Kareena Kapoor से Saif Ali Khan ने की थी शादी, खुद बताई थी ये वजह
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान(Saif Ali Khan) अपने फ़िल्मी करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहे हैं. सैफ की डेब्यू फिल्म परंपरा जब रिलीज भी नहीं हुई थी तब वह अपने से कहीं सीनियर एक्ट्रेस अमृता सिंह से इश्क कर बैठे थे.
दोनों की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और फिर इनकी नजदीकियां बढ़ीं और 20 साल के सैफ ने 32 साल की अमृता को अपना हमसफ़र बना लिया. हालांकि ये शादी जड़ा टिक नहीं पाई. दोनों ने 1991 में शादी की थी और ये 2004 में टूट गई.
शादी टूटने की मुख्य वजह दोनों के बीच उम्र के फासले को माना गया. अमृता उम्र में सैफ से काफी बड़ी थीं जिसकी वजह से दोनों का सामंजस्य नहीं बैठ पाया और तलाक हो गया. इसके बाद सैफ ने खुद से 12 साल छोटी करीना कपूर से शादी की.
सैफ ने एक इंटरव्यू में खुद से छोटी करीना से शादी करने के बारे में खुलासा करते हुए इस बात की ओर साफ इशारा किया था कि अपनी पहली शादी में उन्होंने किन बातों को मिस किया था.सैफ ने मर्दों को उम्र में छोटी महिलाओं से शादी करने की सलाह देते हुए कहा था, 'मैं सभी मर्दों को सलाह देना चाहूंगा कि छोटी उम्र की महिला से ही शादी करें.ऐसे व्यक्ति से शादी करना अच्छा होता है जो फन लविंग हो, सुंदर और नॉन जजमेंटल हो. ये तीनों ही चीज़ें ज़रूरी हैं. जाहिर तौर पर करीना में तीनों ही खासियतें हैं जिसकी वजह से सैफ ने उनसे शादी की है.'
आपको बता दें कि सैफ-करीना ने 2012 में शादी की थी. दोनों फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और फिर काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने शादी कर ली थी. अब ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.